ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने विभिन्न विषयों को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग
प्रो-एक्टिव सिस्टम से बन रही है पेंशन, 1603 नागरिकों में से पात्र की इसी माह बन जाएगी पेंशन
महेंद्रगढ़ नारनौल – एडीसी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ विभिन्न विषयों को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक लें रहे थे।
अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने कहा कि समाज कल्याण विभाग को मुख्यालय से विभिन्न पेंशन के लिए 1603 नागरिकों की नई सूची आई है। इनका इसी माह वैरिफिकेशन का काम पूरा करवा दिया जाएगा।
एडीसी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जा रही पेंशन के लिए उनकी वैरिफिकेशन करके पेंशन शुरू करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रो-एक्टिव सिस्टम से पेंशन बन रही है। जिला में इस माह मुख्यालय से 1603 की सूची आई है। इनको इसी माह पूरा किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिले।
इस मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना व शहरी क्षेत्रों में अमृत-2.0 के संबंध में भी समीक्षा की गई।
इस बैठक में कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।