बलिया में नदी में उतराता मिला किशोरी का शव, पिता ने कपड़े के आधार पर की पहचान
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुमछपरा गंगा घाट के नदी उस पार मंगलवार की शाम उतराती हुई युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने देर शाम शव को खिंचवाकर नदी इस पार लाई। शव को जंगली कुत्तों ने क्षत- विक्षत कर दिया था। शव की शिनाख्त कपड़े के आधार पर रूद्रपुर निवासी श्रेया ओझा के रूप में हुई। नदी में शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई।
सोमवार की दोपहर से गायब थी किशोरी
जानकारी के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर निवासी श्रेया ओझा(16) वर्ष पुत्री अवधेश ओझा सोमवार की दोपहर एक बजे से घर से गायब थी। पिता ने इसकी सुचना हल्दी पुलिस को दी। इस संबंध मे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर दी गई। इसी बीच मंगलवार की शाम हुकुमछपरा घाट के उस पार मछुआरों ने नदी में उतराते शव को देखकर शोर मचाया।
पिता ने कपड़े के आधार पर बेटी को पहचाना
मौके पर पहुंची पुलिस को पहने हुए कपड़े के आधार पर इसकी सूचना श्रेया के पिता को दिया। क्योंकि शव गुम हुई श्रेया का होने का शक हुआ। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त बेटी के रूप में किया। पुलिस से शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त होने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply