स्वच्छता सेवा दल का “पक्षी बचाओ परिंडा अभियान” लगातार जारी
भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए प्रतिदिन परिंडा अभियान चला जा रहा है
कोटपूतली शहर के सामाजिक संगठन टीम स्वच्छता सेवा दल के सहयोग से प्रतिदिन “पक्षी बचाओ परिंडा अभियान” चलाया जा रहा है। टीम संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते मंदिरों में , सार्वजनिक पार्को में , विद्यालयों में एवं छायादार वृक्षों के नीचे पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं।
टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन कम से कम 5 परिंडे लगाए जाते हैं। टीम का प्रत्येक सदस्य अपने घर के आसपास किसी मंदिर, विद्यालय या किसी सार्वजनिक पार्क में छायादार पेड़ों के आसपास परिंडे लगाकर उसमें पानी डालने की जिम्मेदारी भी निभाते है। आज निजी विद्यालय के बगीचें में 5 परिंडे लगाए गए। नगर परिषद पार्षद प्रमोद सैनी गुरु जी, हेमंत मोरीजावाला, अमित सैनी, गिरवर शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


















Leave a Reply