ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
सीएम नायब सिंह ने की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण-पत्र देने की
शुरुआत की
नारनौल में सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने 266 लाभार्थियों को बांटें कब्जा प्रमाण-पत्र
सरकार अंतिम आदमी के उदय को प्रतिबद्ध : डॉ अभय सिंह यादव
नागरिकों ने बड़ी स्क्रीन के जरिए सुना मुख्यमंत्री का संबोधन
महेंद्रगढ़ नारनौल – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज सोमवार को अंत्योदय की भावना के अनुरूप काम करते हुए सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को वेब कास्टिंग के जरिए कब्जा प्रमाण-पत्र वितरण की शुरुआत की। वहीं जिला स्तर पर सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 266 लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण पत्र सौंपे। इस मौके पर नागरिकों ने बड़ी स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव सुना।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब नागरिकों के हित में लगातार अनेक योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं का मुख्य मकसद है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी मुख्यधारा में जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दे। विकास की दौड़ में जो पीछे छूट गया है उसे सहारा देने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने लाभार्थियों को बधाई देते हुए सिंचाई मंत्री ने कहा कि सरकार सबसे अंतिम आदमी के उदय को लेकर प्रतिबद्ध है। गरीब आदमी के सपने को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट पर कब्जा देने के बाद अब इन कॉलोनियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले भी जिन कॉलोनियों में घरेलू कनेक्शन नहीं हैं, वहां पर जल्द ही घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, बीजेपी के जिला महामंत्री अमित मिश्रा व एडवोकेट सुभाष यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
फोटो-लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण-पत्र वितरित करते सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव।