न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 और 12 जून को दो दिनों में श्रीडूंगरगढ़ से लेकर बीकानेर तक 13 जगहों पर आदिशंकराचार्य की पादुका का पूजन करेंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि 11 जून को सुबह 11:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा में बिग्गाजी मंदिर में दर्शन के बिग्गा में जगद्गुरू दर्शन व आर्शीवचन कार्यक्रम के बाद वे गांव रिड़ी पहुंचेगें जहां सत्यनारायण भारद्वाज (तावनिया) अखिल सारस्वत (कुण्डीय) समाज अग्रणी महासचिव समिति के यहां चरण पादुका पूजन का आयोजन होगा। यहां से वे दोपहर सवा एक बजे बीकानेर बाइपास चौराहे के लिए रवाना होंगे। दोपहर तीन बजे के करीब सागर रोड पर पादुका पूजन के लिए रवाना होंगे। 3 बजे बाद बीकानेर में शंकराचार्य पादुका पूजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अशोक नगर, कोठारी हॉस्पिटल के पास, नत्थूसर बास, रानीबाजार गली नंबर 5 पर करीब 6 बजे तक वे चरण पादुका पूजन करेंगे। इसके बाद वे जूनागढ़ के गढ़ गणेश मंदिर से नगर भ्रमण शुरू करेंगे। 12 जून को धर्मसभा में भामाशाह किशन मोदी अादि शंकराचार्य का चरण पादुका का पूजन करवाएंगे। इसके अलावा भागवत कथा वाचक भाईश्री, कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार किराडू के यहां पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती चरण पादुका पूजन करवाने जाएंगे। इसके अलावा आयोजक सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित के यहां भी पहुंचकर शंकराचार्य आशीर्वाद देंगे। संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि जगदगुरु शंकराचार्य के तीन दिन के बीकानेर प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जंगलेश्वर महादेव मंदिर के शिव- शिवा सदन में होने वाली धर्मसभा की तैयारियों को अंतिम रूप कल तक दे दिया जाएगा।