ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश(7415213467)
- जांच पर नहीं कोई आंच
ऑफिस समय में डाकघर बंद मामले पर एक महीने में भी नहीं कोई कार्यवाही
1 महीने पहले जब ऑफिस समय में माचलपुर डाक घर बंद मिला तो खबर प्रकाशित की गई।
और सीहोर मुख्य डाकघर पर शिकायत हुई।
शिकायत होने पर राजगढ़ से उप संभागीय निरीक्षक मनीष जैन जांच के लिए माचलपुर डाकघर आए।
उप संभागीय निरीक्षक मनीष जैन ने कहा कि मैं निष्पक्ष जांच करुंगा।
कार्यवाही नहीं होने पर रिश्वत की आशंका जताई जा रही है
9 मई 2024 को दोपहर 12 बजे माचलपुर उप डाकघर बंद होने पर की गई थी शिकायत ।
जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं होने पर लोगों के मन में विचार है कि शायद अधिकारी द्वारा कुछ ले देकर मामला रफा दफा कर दिया गया है।
वर्जन
मनीष जैन उप संभागीय निरीक्षक
मेरे द्वारा जांच कर रिपोर्ट बनाकर सीहोर भेज दी गई है आप सीहोर से जानकारी ले सकते हैं।
व्यास जी डाक विभाग अधीक्षक सीहोर
हमारे द्वारा बता दिया जाएगा जब कार्यवाही होगी।
Khud galat kaam karte ho khule me petrol bechte ho uski news q nahi lagate