न्यूज़ रिपोर्टर राधे श्याम श्रीमहावीरजी
बावड़ी को श्रमदान से संवारा अब बारिश में होंगा जल संचय
बालाघाट कमालपुरा गांव में अमतम जलम्म अभियान के तहत श्रमदान में जुटे लोग साफ सुथरी नजर आई बावड़ी इस अभियान में सभी आमजन तन मन से सहयोग में जुटे हुए हैं और सर यह अभियान चलाया जा रहा है हर साल यह अभियान चलाया जाता है बावजूद लोगों में श्रमदान के प्रति उत्साह नजर आया महिलाएं ओर युवा सुबह जल्दी ही बावड़ी स्थर पर पहुंचे और सफाई कार्य शुरु किया