सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
राजकीय महाविद्यालयों (स्नातक स्तर) में रेगुलर एडमिशन 10 जून से शुरू__
*सभी छात्र/छात्राओं के इस वर्ष 2024_ 25 के नवीन स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश फॉर्म दिनांक 10 जून 2024 से 19 जून 2024 तक भरे जायेगे।
राजस्थान सरकार के आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेश अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो गई है ।इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून से फार्म के आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
1 – आधार कार्ड
2 – जन आधार कार्ड
3 – मार्कशीट (10वी और 12वी)
4 – बैंक डायरी
5 – जाति प्रमाण पत्र
6 – मूल निवासी प्रमाण पत्र
7 – आय प्रमाण पत्र
8 – Photo And Signature
9 – E Mail Id