अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
गुरु अर्जनदेव जी का मनाया जाएगा शहीदी पर
गाडरवारा l .स्थानीय सिख समाज द्वारा गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी पर्व 10 जून, को ठंडे शर्बत प्रसाद का वितरण पलोटनगंज, शक्तिधाम मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर सिख समुदाय द्वारा गुरु अर्जन देव जी का स्मरण किया जाएगा नागरिकों से अपील की गई है कि प्रसाद ग्रहण करते हुए पुण्य लाभ कमाए l