न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका व प्रशासन द्वारा चलाये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने अतिक्रमियों लो चेतावनी दी थी की किसी भी हाल में मुख्य बाजार में अतिक्रमण नही करने दिया जाएगा इसके बाद भी मुख्य बाजार स्थित बस स्टैण्ड पर सब्जी बेचने वाले ठेले व रेहड़ी संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ रही है और जाम लग रहा है। जानकारी के अनुसार इसकी वजह से बसें बस स्टैण्ड से अन्दर नहीं जा पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई मलकीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां लगे सब्जी के ठेले, रेहड़ी हटवाये गए। इस दौरान कुछ देर के लिए ठेले, रेहड़ी वाले आस पास की गलियों में चले गए है। पालिका द्वारा तारबन्दी करवाने के बाद इन रेहड़ी-ठेले वालों ने तारबन्दी के आगे अपना ठेला लगाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से पहले की बजाय अब सड़क का रास्ता ओर सिकुड़ गया है और आवागमन में परेशानी होने लगी है। हालांकि रेहड़ी ठेले वाले सचालको ने नगर पालिका प्रशासन से अपने लिए स्थाई जगह की मांग भी कर चुके है!





















Leave a Reply