सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलामअंग्रेज
अवैध नल कनेक्शन धारकों को दिए नोटिस—
जिले के बनेड़ा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लांबिया कला द्वारा जारी अभियान के तहत जलदाय विभाग की टीमों द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए 80व्यक्तियो को अवैध नल कनेक्शन के लिए नोटिस जारी किए। सरपंच वैष्णो देवी पारीक के अनुसार ग्राम पंचायत लांबिया कला में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
इसी के तहत ग्राम पंचायत द्वारा चंबल अधिकारियों के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 80व्यक्तियो को ग्राम जल स्वच्छता समिति व पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान माया जन विकास सेवा संस्थान से आईएएस मैनेजर मनराज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी हेमंत शर्मा, टीपीआई जसवंत महावर, अक्षय कोठारी प्लानिंग, व साइड इंजीनियर विष्णु कुमार प्रजापत व ग्रामीण उपस्थित रहे।