सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर-अब्दुल सलाम रंगरेज
रिक्त सरपंच व वार्ड पंचों का उपचुनाव 30 जून को–
पंचायती राज उपचुनाव
भीलवाड़ा—- राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त हुए पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव संचिता बिश्नोई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में एक सरपंच दो उपसरपंच तथा पांच वार्ड पंच के उपचुनाव होंगे ।भीलवाड़ा जिले की माण्डल पंचायत समिति के बागोर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 23, सहाड़ा पंचायत समिति की नेगड़िया खेड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 4, बिजोलिया पंचायत समिति की बिजोलिया खुर्द के वार्ड नंबर 4, शाहपुरा जिले में बनेड़ा पंचायत समिति की मूशी ग्राम पंचायत के उपसरपंच तथा वार्ड 7 के पंच, लांबिया कला के उपसरपंच व वार्ड नंबर 1 के पंच, जहाजपुर पंचायत समिति में रोपां पंचायत के सरपंच का उपचुनाव होगा ।इसकी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 जून को लोक सूचना जारी करने के साथ शुरू हो जाएगी।
नामांकन 20 जून 2024 को सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक व 21 जून को सुबह 10:00 बजे जांच, नाम वापसी 22 जून को दोपहर 3:00 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 30 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 1 जुलाई को होगा।