सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर _अब्दुल सलाम रंगरेज
ईद उल अजहा के चांद का ऐलान– 17 जून सोमवार को अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज
भीलवाड़ा शहर के काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने एक बयान जारी कर बताया कि 7 जून 2024 को जुम्मा को मगरिब की नमाज के बाद नीलगरों की मस्जिद मोहल्ला बाहला भीलवाड़ा में चांद देखने का एहतमाम किया गया। लेकिन बादल अधिक होने व मौसम खराबीकी वजह से चांद नजर नहीं आया।मगर देश के अलग-अलग सूबे और शहरों में चांद देखने की खबर मिलने से यह ऐलान किया गया कि आज 8 जून को माहे जिल हिज्जा की 1 तारीख हो गई है। इस प्रकार 17 जून 2024 सोमवार को ईद उल अजहा(बकरीद) की नमाज अदा की जाएगी। और त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।