रिपोर्टर अनुज कुमार सिंह तोमर , बदायूं उत्तर प्रदेश
• डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बस यूनियन का प्रतिनिधिमंडल 12 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करेगे मुलाकात : ओमकार सिंह
बदायूँ: आज दिनांक 08 जून 2024 को प्राइवेट बस स्टैंड स्थित केम्प कार्यालय पर प्राइवेट बस यूनियन पदाधिकारी, बस मालिकान व स्टाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई बेठक में एक स्वर में यूनियन पदाधिकारी, बस मालिकान एव स्टाफ डग्गामार वाहनों का मुद्दा उठाया गया जिसको लेकर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 12 जून 2024 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन शिकायती पत्र देगे हमारी बसे परिमट लेकर चलती है जो कि सरकार को टैक्स व नगर पालिका को पार्किंग शुल्क देती है जबकि डग्गामार वाहनो द्वारा अवैध रूप से जगह जगह स्टैंड बना लिया गया जिससे हम लोगो को आर्थिक हानि हो रही है साथ मे डग्गामार वाहनों के निरन्तर बढ़ने से आये दिन टैम्पो व ईको से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिससे कि आमजनमानस को मनावहानी हो रही है जिसके सम्बन्ध से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र सौपा जाएगा जिससे डग्गामार वाहनों को अपने स्टैंड से चलवाया जा सके ओमकार सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से म्याऊं से समस्त एजेंटों को हटाया गया जिसको आगे यूनियन के पदाधिकारियों एव बस मालिकों की अगली बैठक में एजेंटों के सम्बंध में विचार किया जाएगा बेठक में राजीव जैन, सुकेन्द्र सिंह, नितिन, सरताज, मुस्तहिद, राजेन्द्र, पंडित जी, आदि बस मालिकान एव स्टाफ मौजूद रहे