अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीर उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी -तापमान 44 डिग्री पर, लू ने झुलसाया
लखीमपुर खीरी। भीषण गर्मी ने इन दिनों लोगों का चैन-सुकून छीन लिया है। 44 डिग्री तापमान के बीच लू चलने से घर से बाहर निकलने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सुबह नौ बजे से ही धूप असहनीय होने लगती है। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। बाजारों से भी ग्राहक गायब हो जाते हैं। बृहस्पतिवार की अपेक्षा शनिवार के तापमान में एक डिग्री का उछाल आया है। शनिवार को अधिकतम 44 और न्यूनतम तापमान 27 रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गर्म हवाओं के चलने से शरीर में पानी की कमी होने का अंदेशा बना रहता है।
हीट स्ट्रोक की आशंका भी बढ़ जाती है। आंखों की बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। चिकित्सक ऐसे मौसम में धूप व लू से बचने और बार-बार पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो सके।