सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
बाबा रामदेव बीज उद्यापन कलश यात्रा निकाली
मांडलगढ़ पंचायत समिति के काछोला कस्बे में रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव बीज बंधेज उद्यापन पर रामदेव जी के बेवान के साथ आज शनिवार को 11:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई।
रेगर समाज मंदिर मुख्य मार्ग एवं बस स्टैंड से होती हुई कलश यात्रा वापस मंदिर तक पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया ।महिलाओं ने शोभायात्रा में नृत्य करते हुए कलश यात्रा का आनंद लिया। शोभायात्रा में सैकड़ो पुरुष और महिला उपस्थित थे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार रेगर ने बताया की समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया।
शोभा यात्रा में लोकेश रेगर एवं अनिल रेगर सहित समाज के कई गणमान्य पंच एवं युवा उपस्थित थे।