न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
पर्यावरण एवं गो संरक्षण को लेकर पोस्टर का किया विमोचन
धौलपुर आज वाटर बॉक्स प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पर महंत रामदास के सानिध्य में बजरंग दल एवं श्री राम को सेवा धाम के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी रहे एवं विशिष्ट अतिथि महन्त हनुमान दास जी महाराज वीरेंद्र त्यागी पार्षद विशम्भर शर्मा पार्षद राम कुमार शर्मा डॉ परमेश पाठक रहे
बजरंग दल के सह सयोंजक राम शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन से धौलपुर को कैसे मुक्त कराया जा सकता है इस पर विचार विमर्श किया गया जिसके तहत एक पोस्टर का विमोचन किया गया हैं साथ ही गौवंशो के लिए शहर में जगह जगह पानी की टंकी और पंछियों के लिये परिंडे लगाने का कार्य किया गया
पोस्टर विमोचन को लेकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बजरंग दल के द्वारा की गई पहल बहुत ही सराहनीय कार्य हैं पॉलिथीन को खाली बोतलों के अंदर भरें जब यह बोतल भर जाएं तब इस बोतल को कचरा पात्र में जो मकान बन रहा है उसकी नीव में या फिर इससे क्यारियां और दीवाल भी बनाई जा सकती है यह एक सराहनीय पहल हैं सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए क्योंकि यह पॉलिथीन जो बाहर कचरा पात्रों में फेंक दी जाती है उनको गौवंश खाकर बीमार हो जातें है और कई बार गोवंशों को अपनी जान भी गवा देती है क्योंकि यह पॉलिथीन सड़ती गलती नहीं है तो यह जमीन में भी पानी को नहीं जाने देती हैं बजरंग दल नरेश कुमार एबीवीपी जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाहा विहिप गोरक्षा प्रमुख चंद्र प्रताप धाकरे बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख शुभम श्रीवास्तव मिलन प्रमुख दीपक पचोरी धौलपुर प्रखंड संयोजक रविंद्र कुमार नवल रोहन कुशवाहा भानु शुभम शिवम बघेल बीजेपी महिला मोर्चा जिला सयोजिक कल्पना शर्मा सोनू सुनीता लवानिया रीमा सावित्री रजनी बघेला आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें