रिपोर्टर प्रशांत शाक्य
स्थान- भिंड
अंजली उपाध्याय का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन होने पर, लहार नगर का नाम किया गौरवान्वित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणाम में, आज लहार नगर के बेटी कु.अंजली उपाध्याय पिता चंद्रशेखर उपाध्याय एडवोकेट एवं दादाजी स्वर्गीय श्री रामस्वरूप उपाध्याय जी एडवोकेट(खुर्द बाले) निवासी मढ़यापुरा वार्ड क्रमांक 11लहार का चयन होने पर मध्य प्रदेश में नगर का और जिले का नाम गौरवान्वित किया है, अंजली बिटिया के मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चयन की खबर जैसे ही वार्ड में और नगर में प्राप्त हुई, तो उनके घर पर लोगो की बधाईयों का तांता लग गया, बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पी.एन. मेहरा जी एडवोकेट, डॉ विनोद तिवारी जी, आनंद महते एडवोकेट ,संजीव नायक एडवोकेट, विकास विरथरे एडवोकेट, राकेश महते ,सुभाष अग्निहोत्री,संजीव चौधरी,संतोष दीक्षित,आदित्य दुबे, जानकी नंदन समाधिया,कोमल चौधरी,केदार सिंह राजावत, मोनू उपाध्याय, अरविंद कक्का, संजय भारद्वाज,रमाकान्त दीक्षित,दीपक शर्मा, नीतेश भारद्वाज ,तन्मय पाराशर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और समाजसेवी नागरिकों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।