बलिया में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ऑनलाइन कम्प्यूटर प्रशिक्षण, इस तारीख तक करें आवेदन
बलिया में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए नाइलिट से ओ लेबल एंव ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन संचालित की जा रही है। जिसमें आवेदन करने की तिथि 08 जून, 2024 से 21 जून तक निर्धारित है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से यह संचालित किया जा रहा है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश की विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 08 जून, 2024 से 21 जून तक निर्धारित है। योजना का दिशा-निर्देश व समय-सारणी विभाग के वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। मान्यता से संबंधित सभी अभिलेखों व आधारभूत ढ़ाचें तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ एक-एक प्रति हार्ड कॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन में 22 जून जमा किया जाना है।
संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बलिया द्वारा अभिलेखीय, भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना है।