बलिया के किसानों ने उठाई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास बनाने की मांग, बोले-मांग पूरी नहीं हुई तो…..
बलिया: जिले में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को सोनबरसा गांव के दर्जनों किसानों ने प्रतिवेदन देकर सोनबरसा टोला सेवक राय मार्ग पर अंडरपास बनवाने की मांग की है। कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीण इस मार्ग को बंद नहीं होने देंगे।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण रोका जाएगा, और इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सोनबरसा गांव के जेपी सिंह, मनोज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, बृजेंद्र कुमार, नृपेंद्र कुमार, मनबोध सिंह, जयप्रकाश सिंह, मारकंडेय सिंह, सुधाकर माली सहित दर्जनों लोगों ने अपने प्रतिवेदन में बताया है कि इस मार्ग से सोनबरसा, टोला सेवक राय,दलन छपरा, डोमन टोला, मठ योगेंद्र गिरी, श्रीपतिपुर, धतूरी टोला सहित डेढ़ दर्जन गांवों के लोग आते जाते हैं।इन गांवो का कृषि कार्य इसी मार्ग पर निर्भर है। इसलिए इसे बंद करना न्यायोचित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर अंडरपास का प्रावधान नहीं है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों द्वारा दोनों तरफ मिट्टी भर दी गई है। सड़क पर भी कुछ फिट बालू और मिट्टी डाला गया है। जिससे यह मार्ग अवरोध हो रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों की चिंता पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया