सत्यार्थी न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर- अब्दुल सलाम रंगरेज
एसडीपीआई ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन—
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जिलाध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। भीलवाड़ा के विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल रजाक अंसारी ने कहा कि हम दो हमारे 12 जैसी फिल्में देश में शांति और भाईचारे के लिए खतरा है। इस तरह की फिल्मों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सहित तमाम मुख्य भूमिका अदा करने वाले किरदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला कमेटी के मेंबर तबस्सुम अंसारी व अन्य कार्य कर्ता ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।