न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी।
जहानाबाद गांव में श्रीमद् भागवत गीता की पूर्णाहुति पर हवन पूजन कर प्रसादी भंडारे में उमड़ी भीड़ हजारों भक्तों ने पाया प्रसाद शास्त्री जी द्वारा बताया गया
श्रीमद् भागवत गीता जी का महत्व बताया गया उन्होंने कहा की भागवत जी का अर्थ भक्ति ज्ञान वैराग्य और तारण प्रेत योनि से मुक्त करने वाली भागवत कथा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा बताते हुए राधावल्लभ ने कहा आत्मदेव ब्राह्मण की कोई संतान नहीं थी निराशा ब्रह्मा को एक संत ने एक फल दिया हल्दिया और कहां की पत्नी को खिला देना लाभ मिलेगा और और और दिनेश कुमार सैनी जी ने बताया कि करीब 10 भट्टियों पर प्रसादी बनवाने का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा