न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
नीचे का पूरा ग्राम करमोदिया में पानी की कमी की मची,हाहाकार ग्रामीण प्यासे सोने को मजबूर
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना जिले के कुंभराज तहसील के नीचे का पूरा करमोदिया गांव पानी की कमी की किल्लत दिखाई दे रही है जब हमारे टीम ने ग्रामीण महिलाओं को हेड पंप पर खड़ा देखा और उनसे हमारी खास बातचीत हुई तो उन्होंने बताया है कि इस वर्ष बारिश बहुत कम हुई है इससे की जल स्तर बहुत नीचे चला गया है बारिश कम हुई इसमें तो शासन प्रशासन और जननप्रतिनिधियों का कोई बस नहीं क्योंकि यह तो परमात्मा या प्रकृति का ही काम है लेकिन वर्तमान समय में इस हैडपंप में तीन या चार घंटे में इतना पानी आता है कि एक केन भर जाएगी बाकी हम सब प्यासे से ही सोना पड़ेगा नीचे का पूरा में गुर्जर समाज का मोहल्ला है जो कि प्रत्येक घर में 8 ,10 पशु मवेशी भैंस होती है वह भी पानी बिना तड़प रही है ग्रामीण महिलाओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यह तो जिम्मेदारी शासन व प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बनती है कर्तव्य बनता और धर्म भी बनता है कि कहीं से भी हमें पीने के पानी की व्यवस्था की जाए नया हेडपंप लगाया जाए 4 00, 500 फीट गहरा किया जाए ताकि पानी इंसानों को जानवरों को पशु पक्षियों को मिल सके या टैंकर के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाए संकट बहुत गहरा है ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाए हैं की चुनाव की समय नेता लोग आते हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर जाते हैं कि तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं आने देंगे लेकिन अब हमारी आंखों में आंसू आए तो कोई पोछने के लिए या नहीं आया ना ही शासन प्रशासन और जननप्रतिनिधियों ने हमारी तलाश की है कि पानी की व्यवस्था कहां से हो रही है कहां से ला रहे हैं कैसे पी रहे हैं ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हम आपके मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व जन् प्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं कि एक नया हैडपंप लगवाए जाने की कृपा करें ताकि हमें पानी मिल सके