दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
सिकराय में शुक्रवार शाम से डे नाइट टूर्नामेंट का होगा आयोजन
सिकराय की मॉडल स्कूल के भेरूबाबा क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार शाम 6 बजे से मां हिगलाज प्रिमियर लीग सिकराय द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा जिसमे प्रथम विजेता को 51 हजार, दूसरे विजेता को 31हजार, तीसरे विजेता को 31सौ, चौथे विजेता को 21सौ रुपए से पुरुस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम एचपीएल कमेटी और आम जनता से द्वारा किया जा रहा है।