दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
सिकराय के गीजगढ़ नया कुआ ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू….
गीजगढ़ की नया कुआँ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी ओमप्रकाश घूमणा ने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि विश्राम सैनी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी जरुरी है जिससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक गांवों की टीमें हिस्सा ले रही है।इस अवसर पर रामस्वरूप मीडिया, नवल दायमा, राधाकिशन सैनी,नाथू लाल सैनी, रामकेश, वीके चौहान ,पंकज , रामकेश, संतोष, मोहन, मलखान, गोवर्धन, प्रभुदयाल, महेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे