न्यूज़ रिपोर्टर का नाम – शिवम सिंह
स्थान – बांदा
पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण बचाओ हेतु निकाली जागरूकता रैली
बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में लव रूद्र ललित कला फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आज पर्यावरण दिवस पर बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई है।बबेरू कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर पर लव रूद्र ललित कला फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें योग नृत्य कला कबाड़ से जुगाड़ वस्तु बनाना बच्चों ने सीखा,जिसमें आज पर्यावरण दिवस पर प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों के द्वारा पर्यावरण बचाओ को लेकर कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई है। और लोगों को पर्यावरण बचाव हेतु जागरूक किया है। उसके बाद विद्यालय में पहुंचकर कार्यशाला में जो बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनको अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वहीं नगर पंचायत के सभासदों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, बच्चों को फल भी वितरण किया गया है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ,लालमन सिंह ,जमुना प्रसाद गुप्ता,नरेंद्र अवस्थी, वेद मित्र, जय किशन जैकी, राजा दीक्षित, नगर पंचायत के सभासद शिव प्रकाश मालिक, आकाश चौरसिया, रामकृपाल मौर्य,कामता प्रसाद सोनी, कुलदीप सिंह,सहित कवि रामकरण साहू अन्य लोग मौजूद रहे।