रिपोर्टर- कृष्णा कुमार
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
उचित मूल्य की दुकान असनेट पर निकला 200 क्विंटल गेहूं एवं 200 क्विंटल चावल का घपला
लहार एसडीएम स्वयं पहुंचे जांच करने..
लहार..उचित मूल्य दुकान असनेट की अनुभागीय दंडाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील मुद्गल को लेकर आज गुरुवार दोपहर 4:30 बजे असनेट पहुंचे,दुकान संचालक को मौके पर बुलाकर दुकान का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों को बुलवाया जब ग्रामीणों से जानकारी ली तो लगभग तीन से चार ग्रामीणों के राशन कार्ड मौके पर मंगवा कर पोर्टल पर उनकी जांच की तो किसी को मार्च महीने में किसी को अप्रैल महीने में खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है । जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह खाद्यान्न सरकार का है और इस पर पूरा हक सिर्फ गरीब नागरिकों का है दुकान संचालक रवि शंकर शर्मा को फटकार लगाते हुए कनिष्ठ खाद आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए दुकानदार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में इसका जवाब मांगा जाए जवाब संतुष्टीजनक ना पाए जाने की स्थिति में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं IPC सेक्शन 409 (अमानत में खयानत )के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नियम अनुसार दुकानदार रवि शंकर शर्मा पर FIR (प्राथमिकी) दर्ज कराई जावे
208 क्विंटल गेहूं एवं 193 क्विंटल चावल का हिसाब नहीं दे पाया दुकानदार
POS मशीन के अनुसार उचित मूल्य दुकान पर मशीन 200 क्विंटल से अधिक गेहूं एवं 200 क्विंटल से अधिक चावल का डाटा दर्शा रही थी माह मई में भी 40 क्विंटल गेहूं एवं 60 क्विंटल चावल दुकानदार को शासन द्वारा प्रदाय किया गया था
असनेट पंचायत में कुल दर्ज लगभग 500 से अधिक लाभार्थियों के विरुद्ध अभी भी 100 से अधिक लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित पाए गए जिस पर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को तत्काल प्रभाव से दुकान परिवर्तन कर 48 घंटे के भीतर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से शेष लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिए ।