खेतिया ( मध्यप्रदेश )
रिपोर्टर प्रफुल पाटिल
आगजनी से भारी नुकसान मौके पर पहुंचे जनप्रिय विधायक माननीय श्री श्याम जी बरडे
आज पानसेमल क्षेत्र की राजपुरा पन्नाली ग्राम पंचायत के चितावल फलिया ग्राम पंचायत पनाली में दीवान पिता ओरीया पाडवी का मकान आगजनी में पूरी तरह से जलकर राख हो गया जिसमें बंधी 10 बकरियां 15 मुर्गियां डेढ़ लाख रुपये नगदी एवं चांदी के गहने 40 बोरी खाद सभी नष्ट हो गया माननीय विधायक जी ने मौके पर पहुंचकर इस अग्निकांड का जायजा लेकर तथा पीड़ित परिवार जनों से भेंटकरी एवं माननीय तहसीलदार साहब को तत्काल फोन लगाकर और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर पटवारी साहब से पंचनामा बनाकर गरीब परिवार को तत्काल सहायता राशि एवं हानि नुकसानी मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया तथा वहीं विधायक जी श्री श्याम जी बरडे ने परिवारजनों को कपड़े साड़ी एवं दो क्विंटल खाने का अनाज एवं नगद सहायता राशि ₹5000 देकर संबल प्रदान किया एवं पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दे कर आस्वस्त किया तथा क्षेत्र के आसपास से आए हुए ग्रामीण जनों जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य एवं समाज जनों से मिलकर उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए आस्वस्त किया आपके साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नेता श्री रैवाजा पटेल श्री गुमान सिंह वसावे श्री राजेंद्र जी सितोले श्री राम जी सोनवाने श्री प्रकाश जी जोशी श्री पप्पू बड़े जैन प्रकाश जी जैन मुन्ना जी मोरे सरपंच महोदय राधेश्याम भाई दिलदार भाई कालिया भाई मुन्ना भाई लाल सिंह भाई पटेल ललित पाडवी हीरालाल भाई श्याम भाई ईसा भाई श्याम भाई दिलीप भाई रुपए भाई एवं स्थानीय नागरिक बंधु तथा पत्रकार मौके पर उपस्थित रहे