न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ अलवर राजस्थान
शनि देव जयंती और भीष्म गर्मी के चलते युवाओं ने लगाई मीठे शरबत और हलवा छोले की छबील।
रामगढ़ के युवाओं ने बस स्टैंड स्थित जलदाय विभाग के शनिदेव मंदिर में मीठे पानी की छबील और हलवा छोले की छबिल लगाकर दूर-दूर से आने वाले रामगढ़ और क्षेत्र के लोगों को प्रसाद वितरण किया।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में आने जाने वाले राहगीरों ने और क्षेत्र के लोगों ने हलवा छोले का प्रसाद खाया।
शनि देव मंदिर के पुजारी मुकेश जोशी ने बताया कि वह हर साल युवाओं के साथ मिलकर शनि देव जयंती के उपलक्ष में ऐसे आयोजन कराते रहते हैं।
जिससे कि इस भीष्म गर्मी के चलते लोगों को राहत भी मिल जाती है और और युवा ऐसे पुनीत कार्य करके पुण्य लाभ कमाते हैं।
इस अवसर पर पुजारी मुकेश जोशी, विनोद अरोड़ा, दीपेश शर्मा, अरुण गुप्ता,सोनू शर्मा, विजय कुमार बाबूलाल सहित कई युवा उपस्थित रहे.।
न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन रामगढ़ अलवर राजस्थान