सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर -अब्दुल सलाम रंगरेज
जलदाय विभाग वे -लीव चार्ज के 2 करोड़ बकाया जमा कराए___–भीलवाड़ा रेलवे
रेलवे ने भीलवाड़ा जलदाय विभाग से रेलवे फाटक, खड़ेश्वर महाराज मंदिर व पांडू नाले के पास ट्रैक क्रासिंग लाइन एवं वर्ष 2016 में ट्रेन से पानी लाने के दौरान स्टेशन पर बनाई गई डिक्की की राशि सहित 2 करोड रुपए वे- लीव चार्ज जमा कराने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल की ओर से जलदाय विभाग को विभिन्न जगहों पर पानी की पाइपलाइन ट्रैक क्रासिंग करने की अनुमति दी गई थी, जिनकी समय अवधि अब पूरी हो रही है। वे लीव चार्ज का मांग पत्र जलदाय विभाग के संबंधित कार्यालयों को भेजा गया लेकिन जलदाय विभाग द्वारा राशि जमा नहीं कराई गई। यह राशि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के नाम डीडी, बैंकर चेकर द्वारा जमा नहीं करने पर रेलवे द्वारा दी गई सुविधाएं बंद करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है की उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने मंडल के करीब 59 जगह के 6. 88 करोड रुपए बकाया है। इसमें भीलवाड़ा शहर के लिए भी तीन जगह क्रॉसिंग व रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2016 के दौरान बनाई गई डिक्की के वे लीव चार्ज के करीब 2 करोड रुपए बकाया है। रेलवे विभाग ने कहा है बकाया राशि जमा नहीं करने पर पटरी के नीचे निकल रही पानी की लाइन बंद होगी।
वही एक्स ई एन जलदाय विभाग भीलवाड़ा -निरंजन सिंह आढा का कहना है की रेल मंडल की बाकियात राशि का पत्र मिला है। जिसमें ट्रैक क्रासिंग पाइपलाइन व 2016 में बनाई गई स्टेशन परिसर में डिक्की को लेकर वे लीव चार्ज का मांग पत्र मिला है।