सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर_ अब्दुल सलाम रंगरेज
खाद्य सुरक्षा दलों ने लिए नमूने- मचा हड़कंप ___भीलवाड़ा
चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दलों द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भीलवाड़ा शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए सीएमएचओ डॉक्टर जितेंद्र पुरी गोस्वामी के अनुसार खाद्य सुरक्षा जांच दलों ने मेंसर्स -हरे रामा हरे कृष्णा मिर्ची मंडी से लाल मिर्च साबुत, मैसर्स चारभुजा मिष्ठान भंडार गोलप्याऊ चौराहे से जलेबी,
मेंसर्स एस के एग्रो फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट से हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर व धनिया पाउडर के नमूने लिए है।
सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि लगातार खाद्य पदार्थों में जिसमें ब्रांड कंपनियों के तेल, मिर्च, हल्दी एवं अन्य खाद्य पदार्थों में लगातार मिलावट की शिकायतें मिल रही है और लोगों का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।इसी को देखते हुए जिले में कई स्थानों पर कुछ समय से कार्रवाई चल रही है। छोटे कस्बों में भी खाद्य पदार्थों की सैंपल लेने की जरूरत है। जहां पर बड़ी दुकानों पर मिलावटी सामान बिक रहा है।