न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
सानई स्थित आरोग्यं उप स्वास्थ्य केंद्र मैं गंदगी का अंबार, सरपंच सेक्रेटरी नहीं देते ध्यान बारिश में बन जाता है तालाब*
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
।।सरपंच सेक्रेटरी को कहीं और बताने के बाद भी नहीं हो सका नाली निर्माण।।
ग्राम पंचायत सानई/गुना
जहां प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो वहीं गुना जिले के विकासखंड चांचोड अंतर्गत तहसील कुंभराज क्षेत्र के सानई स्थित आरोग्यं ऑफ स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार देखने को मिला है जहां पर टीन सेट भी लगा हुआ है और साथ में चारों तरफ से तार फेंसिंग भी है और गेट भी लगा हुआ हे। लेकिन तार फेंसिंग ओर गेट इस तरीके से लगा हुआ है कि जरा सा धक्का दे दिया जाए तो जमीन पर आ जाएंगे वहीं विश्वास केंद्र के चारों ओर गोबर और भूसा फैला हुआ दिखाई दे रहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि यहां पर जानवरों को बांधा जाता है। बाउंड्री बाल करना दूर की बात कर फेंसिंग की है उसमें भी कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की कमियां दिखाई दे रही है जिस कारण से जो एंगल गाड़े गए हैं वह भी ठीक ढंग से नहीं गाड़े गए और ना ही गेट को सही तरीके से व्यवस्थित रूप से लगाया गया है। तो बारिश में भी यह अस्पताल तालाब का रूप लेता है उसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। इस मामले में आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र पर सदस्य मंजू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कहियो बार पंचायत के सरपंच एवं सचिन को दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है अब आगामी समय में बारिश आने वाली है जिससे चारों तरफ पानी का भराव हो जाता है और खिचड़ी कीचड़ हो जाती है जबकि पुलिस चौकी के सामने जो रोड बना हुआ है उसे रोड को क्रॉस करते हुए अस्पताल से बाजू में बाली पुलिया तक एक पाइप डालना है परंतु सालों से यही स्थिति बनी हुई है कोई सुनने वाला नहीं है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वच्छता बनाए रखने एवं मरीज के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत बत से वदतर इस मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बीनागंज से बात करना चाहिए उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया अब देखने वाली बात यह होगी की बारिश से पहले आरोग्यम उपवास केंद्र का स्वास्थ्य ठीक हो पता है या फिर और बिगड़ेगा ।
इनका कहना हे
यहां पर कइयों बार ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों को लिखा है की बारिश में समस्या होती है और कीचड़ मच जाता है जिससे इलाज करने वाले मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ता है और इस मामले में पंचायत के सचिव एवं सरपंच से भी क्यों बार कहा लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ बारिश से पहले यदि समस्या का निराकरण हो जाए तो ठीक रहेगा जिससे मरीजों को परेशानी नहीं आए अन्यथा बारिश में अस्पताल तालाब का रूप ले लेता है और चारों तरफ से अस्पताल के पीछे आगे पानी भर जाता है।
मंजू आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र संचालक संचालक सानइ विकासखंड चाचौड़ा जिला गुना मध्य प्रदेश