सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
पर्यावरण के दिवस पर वन विभाग के अधिकारी गण के द्वारा पौधारोपण का आयोजन हुआ
आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुसनेर चंदरसिंह पवार एवं उनकी टीम द्वारा सीएम राइज स्कूल सुसनेर में सभी शिक्षकगणों के साथ लाइफ मिशन की शपथ दिलाई एवं संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया l इसके पश्चात वन विभाग की पूरी टीम ने जनपद पंचायत सुसनेर में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपाल सिंह, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर राजेश शाक्य एवं समस्त कार्यालय स्टाफ के साथ-साथ जनपद पंचायत में उपस्थित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी लाइफ मिशन की शपथ लीं गई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण के लिए जीवन शैली अपनाई जाए संदेश दिया गया l
दोपहर पश्चात एसडीओ जे.एस. मुवेल और रेंज ऑफिसर चंदरसिंह पंवार उनकी टीम के साथ सालरिया गौ अभ्यारण पहुंचकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया l जिसके अंतर्गत एकवर्षीय वेदलक्षणा गौ आराधना महामहोत्सव में पधारे श्रोताओं को लाइफ मिशन की शपथ दिलाई एवं अभ्यारण के प्रबंधक शिवराज शर्मा द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया l इस प्रकार विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर रेंज ऑफिसर सुसनेर चंदरसिंह पंवार के साथ लाखनसिंह राजपूत, सियाराम शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, कन्हैयालाल परमार, कमल मालवीय, सुरेश प्रजापति,जितेंद्र गौड़ संजय गौर ,प्रदीप मंडलोई देवराजसिंह सिसोदिया, घनश्याम,बद्रीसिंह, अशोक देवड़ा शामिल थे l