अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
(गाडरवारा) विगत दिवस क्षेत्रीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल द्वारा पर्यावरण दिवस की महत्वता, पेड़ पौधे, वन्य जीव, नदी ,धरा इत्यादि के रखरखाव एवं इनसे संबंधित सभी आयामों पर अपने विस्तृत सुझाव दिए। उनके द्वारा नदी,जल एवं वायु प्रदूषण के कारणों एवं उन प्रदूषणों को कम करने में मानव समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की बात कही । इसी क्रम में इस संगोष्ठी को प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार, प्रधानपाठक जी एस मेहरा, सत्यम ताम्रकार, हेमंत शुक्ला,काशीराम रजक, उषा कुरचानिया, नेहा नेमा, सुलेखा शर्मा, रजनी सराठे ने भी संबोधित किया। इस अव…