अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
गुरुकृपा से ही जीवन मे सफलता संभव — रविकांत मिश्रा रसिक
कथास्थल पर प्रतिदिन हो रहा रुद्रियों का निर्माण
गाडरवारा। नगर के समीपी ग्राम सांगई में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा जारी है। कथा आयोजन के पूर्व ग्रामवासी प्रतिदिन सुबह रुद्रियों का निर्माण कर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। बीते बुधवार को कथा के चौथे दिन आरती के बाद कथावाचक पंडित रविकांत मिश्रा रसिक ने गुरु की महिमा को बताते हुए कहा कि हमारा जीवन गुरु के बिना अधूरा है। जिसके जीवन मे गुरुकृपा नही है उस व्यक्ति का जीवन नीरस है । गुरुकृपा से ही जीवन मे सफलता संभव है। उन्होंने कथा में आगे कहा कि भागवत कथा के अमृत से जीवन का उद्धार हो जाता है। इसीलिए हमें भागवत चर्चा एवं ध्यान करना चाहिए । उन्होने कहा कि नर्मदा नदी पवित्र नदी है नदियों में सिर्फ नर्मदा जी की ही परिक्रमा की जाती है । नर्मदा पापहरनी है जिसके दर्शन मात्र से व्यक्तियों के सारे कष्ट एवं दुःख दूर हो जाते हैं। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ चौथे दिन की कथा का समापन किया गया। कथा के चौथे दिन बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी ग्रामवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।