अंकित वर्मा जिला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी
गोला गोकर्णनाथ – लखीमपुर-गोला मार्ग खुल गया, पहले की तरह दौड़ने लगे वाहन, लोगों को मिली राहत
लखीमपुर खीरी के गोला और फरधान में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते एक हफ्ते से लखीमपुर-गोला रूट पर वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया था। इस रूट के वाहनों को सिंकदराबाद होते हुए निकाला गया। गोला रूट बंद होने जहां रोडवेज का किराया बढ़ गया था तो वहीं आवागमन में 25 किलो मीटर का फेर अतिरिक्ति बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सिंकदराबाद पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी, लेकिन अब गोला-लखीमपुर रूट खुल गया है और आवागमन पहले की तरह सुचारू होने से लोगों को काफी राहत है।