सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
मांडलगढ़ अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार,
विधायक खंडेलवाल का औचक निरीक्षण—लगाई फिजिशियन डॉक्टर की ड्यूटी-
मांडलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजट की कमी से हॉस्पिटल अव्यवस्थाओं का शिकार है। हाल ही में कुछ दिन पहले मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आई। यहां पर डॉक्टर के पद रिक्त होने के साथ-साथ रोगियों की सुविधाओं का पर्याप्त अभाव नजर आया। वही रोगी भर्ती वार्ड में एवं डॉक्टर रूम में कूलर की व्यवस्था नहीं थी जिसे देखकर विधायक ने बीसीएमएचओ को खरीखरी सुनाई।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर अस्पताल को क्रमोन्नत की सिफारिश की जाएगी। आसपास उपखंड क्षेत्र के लगभग 50000 की आबादी में एकमात्र ये सरकारी अस्पताल हैं। यहां पर मेगा हाईवे और हाईवे रोड भी निकट होने से ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की जरूरत है। विधायक खंडेलवाल ने बीसीएमएचओ गोपाल यादव को अस्पताल के पीछे पड़ी रिक्त भूमि में नए वार्ड का नक्शा और अनुमानित राशि के कागजात अति शीघ्र तैयार करने को कहा ताकि बजट में इसकी स्वीकृति दिलाई जा सके।
मांडलगढ़ अस्पताल में लगाई फिजिशियन की ड्यूटी–विधायक के अस्पताल निरीक्षण के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए जाने परभीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉक्टर चेतन पुरी गोस्वामी ने एक आदेश जारी कर माण्डल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर रोहित शेरावत मेडिसिन को मांडलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी सेवाएं देने के लिए आदेश जारी किए है।