Advertisement

हिंडौन सिटी के गांव काटकर में कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जश्न

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी

हिंडौन सिटी के गांव काटकर में कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जश्न

 

कांग्रेस पार्टी में छाई खुशी की लहर करौली धौलपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भजनलाल जाटव की जीत की खुशी मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर चलाएं पटाखे पूर्व कांग्रेस सरकार में पेट्रोल की मंत्री रहे भजनलाल जाटव ने करौली धौलपुर से भाजपा के इंदु देवी जाटव को 98 हजार 264 मतों से हारा कर सीट को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लिया अपनी हर को देखकर भी भाजपा प्रत्याशी ईनदू देवी मतगणना के समय ही बीच में ही गिनती छोड़ कर चली गई कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के सुनते ही हिंडौन सिटी में कार्यकर्ताओं में जश्न मनाया कांग्रेस प्रत्याशी को 52483 बोट मिले और बीजेपी के हिंदू देवी जाटों को 42632बोट मिले और बसपा के विक्रम सिंह को 13980 वोट मिले इसी प्रकार करौली धौलपुर में कुल मतदाताओं की 1975 352 मत हे चश्मे से पड़े कल मतदार 975618 मतदाताओं ने अपने आपका मत का प्रयोग किया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!