सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान
भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा लोक सभा चुनाव के मत गणना पॉलिटेक्निकल कॉलेज में हो रही है ।लेकिन कॉलेज के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी वहां घूमते हुए नजर आ रहे हैं। यहां के स्थानीय लोग और दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अपने घरों में बैठकर और टीवी के सहारे ही लोकसभा के परिणामों की जानकारी ले रहे हैं ।भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी सीपी जोशी और बीजेपी के दामोदर अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन अब तक आए परिणामों में भाजपा के दामोदर अग्रवाल लगातार बढ़त बनाए हुए है।भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अब तक की मतगणना में दो लाख वोट से दामोदर अग्रवाल आगे चल रहे हैं। उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है।