न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। यहां भाजपा को 46665 वोट मिले है और कांग्रेस को 53023 वोट मिले है। श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस आगे रही है। श्रीडूंगरगढ़ से 15वां राउंड भी पूरा हो गया है जिसमें अर्जुनराम को 49550 वोट मिले है वहीं गोविंदराम को 57318 वोट मिले है। यहां से 15वां राउंड पूरे होने पर कांग्रेस के गोविंदराम 7768 आगे है। इसी प्रकार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पूरी हो गई है और यहां से 2000 वोटो से कांग्रेस आगे