रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
* 923148580582 से मेरे मोबाइल 9152760457 के व्हाट्सप कॉल पर फ्रॉड क्राइम ब्रांच से धमकी का फोन आया
***लगभग 10 बजकर पांच मिनिट पर मुझे जब मैं टीवी पर चुनाव न्यूज देख रहा था तो मुझे फ्रॉड क्राइम ब्रांच के अधिकारी नाम से फोन आया तुम्हारा बेटा कहा है , मैंने कहा काम से गया है,वह बोला
उसे हमने पकड़ रखा है ,उसके चार पांच दोस्तो के साथ है , उसने ही आपका नंबर दिया है
मेरा बेटा घर पर सो रहा था ,इसलिए मैने जोर की आवाज से है, अभी मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस से करता हूं , तब वह उधर से अपशब्द कह कर फोन काट दिया,
बाद में हमने ट्रू कॉलर पर चेक किया तो 92 3148580582 पाकिस्तान का है ,
कई बार लोगो को इस तरीके से फोन आ रहे है , इस तरह की जानकारी होने के कारण , मैने फ्रॉड लोगो हिम्मत से जवाब दिया
मेरी सभी लोगो से अपील है ऐसे फ्रॉड कॉल से घबराए नहीं और पुलिस का सहयोग करे