न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
अखिल समाज सेवा दल के पदाधिकारीयों की हुई नियुक्तियां
गुना।
अखिल समाज सेवा दल जयपुर राजस्थान ने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष वर्षा नायक की अनुमति पर तीन जून को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से मनोनयन किया गया। पदाधिकारीयों की नियुक्ति से सर्व समाज हित,राष्ट्र हित,मातृ शक्ति हित कार्य में तीव्र प्रगति होगी।
पदाधिकारियों की राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला स्तर पर मनोनयन किया गया। राष्ट्रीय, सचिव, चेतना चौहान,राष्ट्रीय, सलाहकार, प्रोफेसर अरुणा सराफ,छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एडवोकेट हीरालाल सिंह बघेल,उत्तर प्रदेश प्रभारी, ओम कुमार शास्त्री,उत्तर प्रदेश महासचिवआर .के .चौहान ,झारखंड प्रदेश प्रभारी बीरबल दास ,जिला पालघर , प्रभारी महाराष्ट्र, गायत्री अग्रवाल ,देवास जिला प्रभारी, महेश पटेल,गुना जिला प्रभारी, अभिनय मोरे (पत्रकार),जयपुर जिला प्रभारी विवेक नायक,जयपुर जिला उपाध्यक्ष राजू पहाड़िया को बनाया गया।