सत्यार्थ न्यूज़ शाहपुरा
रिपोर्टर गोपाल आचार्य
कीर समाज की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न— युवाओं एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का लिया संकल्प
अखिल भारतीय हरिवंश खीर समाज कीर समाज की भीलवाड़ा -शाहपुरा- एवं केकड़ी जिला के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 24 से 26 मई 2024 को संपन्न हुई । समाज के राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष किशन लाल कीर चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में रविवार को हरिवंश कीर समाज धर्मशाला धनोप माता शक्तिपीठ में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कई निर्णय लिए गए। तीनों जिलों भीलवाड़ा -शाहपुरा और केकड़ी के पंच पटेलों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजन कमेटी का आभार व्यक्त किया गया। कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने बताया कि शीघ्र ही अन्य जिलों में भी जिला कार्यकारी का गठन किया जाकर कीर समाज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करके समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे और कीर समाज के लोगों को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। राजनीति में भी उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी ।वही शाहपुरा जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर ने बताया कि छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु स्थानीय विधायक से मिलेंगे। महेंद्र कीर केसरपुरा ने बताया कि कीर समाज को संगठित करके समाज के विकास के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कीर समाज के भीलवाड़ा से लक्ष्मण कीर, मांडल से बद्री कीर, आरजिया से सत्यनारायण कीर भडाणि खेड़ा बाबूलाल कीर कोदूकोटा शाहपुरा जिले से जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर, उपाध्यक्ष शंकर लाल कीर, सचिव धनराज कीर, कोषाध्यक्ष रामजस कीर, पप्पू लाल कीर, गोविंद कीर, शंकर कीर सरदारपुरा, राहुल कीर, कन्हैयालाल कीर, दिलकश कीर ,शंकर कीर,भागचंद कीर, वरिष्ठ समाजसेवी लादू कीर, आदि समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।