अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
नालंदा परिसर में नपा ने लगवाई दुकाने
मुख्य मार्ग पर यातायात नहीं होगा प्रभावित
गाडरवारा l नगर पालिका पार्क के पास एवं आसपास के क्षेत्र में यहां वहां लगने वाली छोटी छोटी दुकानों से जहां एक ओर व्यवस्था प्रभावित थी वहीं अव्यवस्थित दुकानें लगने और उनके सामने खड़े वाहनों से मुख्य मार्ग का आवागमन प्रभावित था । नवागत सीएमओ वैभव देशमुख एवं राजस्व निरीक्षक राजीव लोचन कटारे के सूझबूझ भरी कार्यवाही से आवागमन सहज होने लगा है । उल्लेखनीय है कि अधिकारी द्वय ने यहां वहां लगने वाली दुकानों को सड़क किनारे से हटाकर नगरपालिका की रिक्त पड़ी पुराना नालंदा प्रांगण में सभी दुकानें लगवायी गयी गई जिससे एक ही स्थान पर चाट एवं आइसक्रीम व अन्य सामग्री मिलने से नागरिकों को सुविधा मिली वहीं मुख्य मार्ग आवागमन हेतु खाली देखा गया । नगरपालिका की इस पहल की सराहना नागरिकों द्वारा की जा रही है अपेक्षा है ऐसी ही कार्यवाही अन्य स्थलों पर भी की जावे ।