Advertisement

मीडिया कर्मियों पर हमले और अपराधों के विरोध मे विशाल मौन रैली

http://satyarath.com/

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

मीडिया कर्मियों पर हमले और अपराधों के विरोध मे विशाल मौन रैली

देश के चौथे स्तंभ मीडिया को माना जाता है और कोई भी हो यहां ना सुनवाई न हो तो मीडिया को बुलाया जाता है चाहे शासन हो या प्रशासन हो चाहे आम जनता क्यों न हो लेकिन जब पत्रकारों को कोई समस्या आती है तो कोई भी साथ नही देते यह सच है या नही पत्रकारों को हमेशा दबाने की कोशिश की जाती है झुठे इल्जाम लगाते है वसुली दलाल का नाम मिल जाता है
इंदौर सेवा भावना इस शहर की मूल पहचान है दुर्भाग्य की बात है कि शांति का टापू कहें जाने वाले इस शहर पर असामाजिक तत्व हावी होते जा रहे हैं
इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार भी शिकार होने लगें मौजूदा हालात न सिर्फ शहर मे अमन पसंद लोगों की चिंता बढ़ा रहे है खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के नगर को बदनुमा दाग लगा रही है
शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब के बैनर तले शहर की सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने अपने मौन जरिए आक्रोश की अभिव्यक्ति की इंदौर प्रेस क्लब से रीगल तीराहे स्थित गांधी प्रतिमा तक विशाल मौन रैली निकाली इस रैली के जरिए बढ़ते अपराधों के विरोध करने के साथ प्रशासन को यह संदेश देना था कि वे कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत करें ताकि आम शहर खुद को सुरक्षित के नाम ज्ञापन एक ज्ञापन महात्मा गांधी चरणों में अर्पित किया गया
प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा का और इस शहर की शांति का सवाल है पुलिस प्रशासन की तरफ़ से ऐसा कोई कार्यवाही नज़र नहीं आ रही जिससे जनता को सुरक्षा का अहसास हो सके पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदौर प्रेस क्लब के कार्यकरिणी सदस्य अंकुर जायसवाल पर कुख्यात अपराधियों द्वारा प्राण घातक हमला किया इस अपराध के असली मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है अपराधी कयी बड़े अवैध कारोबार संचालक होने के साथ ही शहर में संगठित अपराध के संरक्षक भी मानें जातें हैं
प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि मौन रैली में भाग लिया, जिसमें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रीतेश इनानी, ज़िला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता आदि और संगठनों के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के साथ मिलकर मौन रैली निकाली

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!