ग्रामीण अंचल में भी बेटियो का दबदबा
बिना ट्यूशन के भी अच्छे मिलते है परिणाम : छात्रा जया।
फुलेरा (कालीचरण सैनी) : माध्यमिक परीक्षा परिणाम में क्षेत्र में बेटियो का दबदबा रहा है। इसी क्रम में फुलेरा के निकटवर्ती भादरपूरा ग्राम की निवासी छात्रा जया कुमावत पुत्री चोथमल कुमावत ने माध्यमिक कक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की है। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा जया के पिता दुकान करते है तो वही माताजी गृहिणी है। बावजूद इसके ग्रामीण अंचल में रहने वाली छात्रा जया ने कड़ी मेहनत और आत्म विश्वास के साथ इस मुकाम को प्राप्त किया है। जया ने बताया की बेटियां भी आज के वैश्वीकरण के दौर में बेटो से कम नही है। अगर परिवार का अच्छा सपोर्ट मिले, अच्छे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिले तो हम बेहतर से बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकते है। में अपनी सफलता का श्रेय विशेष तौर से अपने माता पिता भाई बहन के साथ अपने विद्यालय के समस्त टीचर्स और मुख्य रूप से शिक्षक आर एन कुमावत को देना चाहूंगी। जिन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। में नीट क्लियर कर चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती हुं। साथ ही जया ने यह भी कहा की बिना ट्यूशन के भी अच्छे परिणाम मिल सकते है। अगर टीचर्स अच्छे मिले। छात्रा जया ने चिल्ड्रंस स्कूल में अध्यन किया है। छात्रा जया की इस उपलब्धि पर ग्राम भादरपूरा में उसके निवास स्थान पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।


















Leave a Reply