रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जिला – मंदसौर
भानपुरा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडी नमन व यश का फुटबॉल नेशनल चेपियनशिप मे हुआ चयन
भानपुरा स्पोर्ट्स के खिलाडी लगातार खेल मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे खिलाडी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे सहभागिता कर नगर का नाम रोशन कर रहे है उक्त सुचना देते देते हुए भानपुरा स्पोर्ट्स एकेडमी कोच /सचिव तरुण लोहार द्वारा बताया गया खिलाडी नमन – मुकेश बैरागी., यश शंकरलाल गुर्जर का चयन नाइन ए साइड फुटबॉल फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चेपियानशिप प्रतियोगिता मे हुआ फतेबाद हरियाणा मे आयोजित दिनांक 1 जून 2024 से 4 जून 2024 तक नेशनल चेपियनशिप प्रतियोगिता* मे खिलाडी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर पर खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश NSFFI सचिव प्रवीण सांगते, जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा खेल अधिकारी बी एल बारीवाल , अशोक शर्मा, जिला एथेलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा, भानपुरा स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष यूनुस खान, इंडिया डॉजबॉल खिलाडी शिवम् पाटीदार., कब्बडी खेलो इंडिया खिलाडी विशाल पाटीदार द्वारा शुभकामनायें दी गई।