न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
सीसी रोड का निर्माण करते हुए पीएचईडी की पानी की लाइन टूटी गई
जिस के कारण रोड पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ भगाया पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मनीष कुमार जी ने बताया सीसी रोड की साइड की पट्टी ऊपर से ही मिटटी को हटाते वक्त सीसी बनाने के लिए साइड की जगह को क्लियर करते वक्त पानी की लाइन ऊपर होने के कारण सफाई करते वक्त ही लाइन डैमेज हो गई है पीएचईडी के सहायक अभियंता को भी अवगत करा दिया गया है रोड की साइड पर कार्य के चलते वक्त सीसी के बगल में सफाई करने के लिए जेसीबी मशीन से पानी की लाइन है टूट गई है टूट गया गई है जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ रह गया है जिससे रोड का कार्य भी बंद कर दिया गया है रोड पर पानी भरने के कारण रोड पर कार्य भी सीसी रोड के कार्य भी बंद कर दिया गया हैं