रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
विदिशा लोकेशन कुरवाई
मो.7725863897
—-
कुरवाई शराब दुकान पर पहुंचा आबकारी और राजस्व का अमला ।
शुक्रवार की तपती दोपहर में जिला आबकारी टीम एवम राजस्व SDM मनोज प्रजापति,तहसीलदार संदीप शर्मा सहित पुलिस प्रशासन कुरवाई शराब दुकान पर जांच करने पहुंचे पिछले कई माह पहले से श्री स्वास्तिक रिद्धि ट्रेडर्स कंपनी के द्वारा अतिरिक्त दामों पर शराब बेंच रहे थे ।जानकारी के अनुसार
निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट निर्धारित प्रारूप में नही पाई गई,स्टॉक पंजी से भी उपलब्ध स्टॉक का मिलान होना नही पाया गया।और दुकान पर नौकरनामा भी उपलब्ध नहीं था।मौक़े पर संपूर्ण कार्यवाही उपरांत ।अधिकारियों ने जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों की और कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है ।