बस्ती।धोखाधड़ी से निकाल लिए 1.38 लाख रूपये
खाता खोलवाने के बहाने युवक ने बैंक में दर्ज करा दिया अपना मोबाइल नंबर
रिपोर्टर – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
विक्रमजोत। परशुरामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बुधवार को छावनी पुलिस से एक युवक पर बैंक खाते से 1.38 लाख रुपये निकाल लेने की शिकायत की है।आरोप है कि महिला का खाता खुलवाने बैंक पर मायके से आए युवक ने अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करवा दिया और नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते से रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब वह बैंक पर निकासी के लिए गई।
इस संबंध में पीड़िता ने छावनी पुलिस को तहरीर दी है। परशुरामपुर क्षेत्र के पचौरा निवासी सरिता देवी ने छावनी क्षेत्र के अपने मायके के युवक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। महिला का बचत खाता एसबीआई की छावनी शाखा में है। महिला ने अक्तूबर 22 के बाद खाते से कोई लेनदेन नही किया है।
आरोप है कि युवक ने पिछले दो वर्षों से धोखाधड़ी से अनगिनत बार ट्रांजेक्शन कर 1.38 लाख रुपये निकाल लिए। खाते में युवक का मोबाइल फोन नंबर दर्ज होने से महिला की इसकी जानकारी बैंक पर रुपये निकलने के लिए आने पर हुई। प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है मामले में जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।